विद्युत और चुम्बकीय क्षेत्र विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा के स्पेक्ट्रम के भाग हैं जिनका विस्तार स्थिर विद्युत और चुम्बकीय क्षेत्रों, मुख्य विद्युत आवृत्तियों (50/60 हर्टज) से रेडियो आवृत्ति, इन्फ्रारेड और प्रकाश से एक्सरे तक है।
विद्युत चुम्बकीय स्पैक्ट्रम
यह चित्र विद्युतचुम्बकीय स्पैक्ट्रम, आयनित और गैर आयनित भागों और विद्युत चुम्बकीय क्षेत्रों के प्रारूपिक (Typical) स्त्रोतों को दर्शाता है।
विद्युत चुम्बकीय क्षेत्रों का निर्माण तब होता है जब विद्युत उपकरण को मुख्य आपूर्ति से जोड़ा जाता है जिसमें दैनिक उपयोग के साधन जैसे रेफ्रिजरेटर, हेयर ड्रायर और कम्प्यूटर शामिल हैं ।
कई विद्युत उपकरण सिर्फ विद्युत चुम्बकीय क्षेत्रों का निर्माण ही नहीं करते हैं अपितु वे कार्य करने हेतु ईएमएफ पर निर्भर करते हैं। टेलीविजन और रेडियो, मोबाईल और ताररहित फोन, रिमोट कंट्रोल हैंडसेट, बेबी मॉनिटर और आपातकालीन सेवाओं के समय प्रयोग की जाने वाली संचार प्रणाली जैसे सभी संचार साधन विद्युत चुम्बकीय क्षेत्रों की रेडियो आवृत्ति का प्रयोग करते हैं। इसी तरह बेतार प्रौद्योगिकियाँ जैसे वाई-फाई, जो कम्प्युटर नेटवर्कों द्वारा इंटरनेट से कनेक्ट करने हेतु उत्तरोतर प्रयोग में लायी जाती हैं, भी ईएमएफ़ का उपयोग करते हैं ।