मुख्य सामग्री पर जाएं

डब्ल्यूएचओ और ईएमएफ

The World Health Organization (WHO) is the directing and coordinating authority for health within the United Nations system.

डबल्यूएचओ का परिचय

विश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त राष्ट्रसंघ की एक ईकाई है जो विश्व के देशों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आपसी सहयोग एवं मानक विकसित करने की संस्था है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन का उत्तरदायित्व:

  • वैश्विक स्वास्थ्य संबंधी मामलों का नेतृत्व करना।
  • स्वास्थ्य अनुसंधान कार्यसूची तैयार करना।
  • मानदंडों और मानकों को विकसित करना।
  • साक्ष्य आधारित नीति विकल्पों को जोड़ना।
  • देशों को तकनीकी सहायता प्रदान करना।
  • स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी और आकलन करना ।

डब्ल्यूएचओ ईएमएफ प्रोजैक्ट

सभी आवृत्तियों के विद्युतचुम्बकीय क्षेत्र सामान्य और तेजी से बढ़ते पर्यावरण के प्रभावों को निरूपित करते हैं । जनस्वास्थ्य की सुरक्षा और जनता के प्रति उत्तरदायित्व इसके अधिकार-पत्र में होने के कारण, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय ईएमएफ प्रोजैक्ट की शुरुआत 1996 में की। ईएमएफ प्रोजैक्ट का उद्देश्य 0 से 300 गीगाहटर्ज की आवृत्ति के अंतर्गत, ईएमएफ के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सम्भाव्य प्रभावों का वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर आंकलन करना है।

WHO Project

अन्य कई महत्वपूर्ण ग्रुप है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन को ईएमएफ के संबंध में सलाह देते हैं जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान संस्थान (IARC) और गैर आयनित विकिरण सुरक्षा अंतर्राष्ट्रीय आयोग (ICNIRP) शामिल हैं।

उपयोगी लिंक

डब्ल्यूएचओ ई एम एफ प्रोग्राम- http://www.who.int/emf
आईसीएनआईआरपी – http://www.icnirp.org/