मोबाइल फोन दरअसल एक कम पॉवर का छोटा रेडियो ट्रांसमीटर और रिसीवर होता है जो टेलीफोन कॉल को पूरा करने के लिए मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होता है।
मोबाइल फोन कॉल करने और रिसीव करने, टैक्स्ट, ई-मेल, तस्वीर, वैब, टीवी और डाउनलोड करने के लिए रेडियो आवृत्ति (आरएफ) फील्ड का प्रयोग करता है। नजदीकी बेस स्टेशन को रेडियो सिग्नल भेजा जाता है, जो डिजीटल टेलीफोन एक्सचेंज और मुख्य टेलीफोन नेटवर्क को सिग्नल भेजता है। यदि यह अन्य मोबाइल फोन है तो दोबारा बेस स्टेशन के जरिये, फोन रिसीव करने हेतु सिग्नल भेजा जाता है।
मोबाइल हैंडसेट कैसे कार्य करता है?
जब एक मोबाइल हैंडसेट को स्विच ऑन किया जाता है तो वह उस क्षेत्र के बेस स्टेशन से नियतकालिक (Periodically) संपर्क में रहता है जो उस स्थापित विशिष्ट क्षेत्र में कवरेज प्रदान करता है। इस प्रकार मोबाइल फोन अपनी पॉजिशन मोबाइल नेटवर्क को भेजता है ताकि सर्विस प्रदाता द्वारा दी गई कवरेज के अंदर किसी भी बिंदु से उपयोगकर्ता कॉल मिला सके या प्राप्त कर सके। यदि ग्राहक चलायमान है तो मोबाइल द्वारा भेजा गया सिग्नल उस संबंधित क्षेत्र के बेस स्टेशन द्वारा पहचाना जाता है जिसमें वह घूम रहा/रही है।
हर बार जब हम हमारे फोन से कॉल करते हैं या कॉल प्राप्त करते हैं तो हमारे हैंडसेट से नजदीकी बेस स्टेशन को विद्युत चुंबकीय तरंग के रूप में रेडियो सिग्नल भेजा जाता है । वह बेस स्टेशन हमारी कॉल को मुख्य टेलीफोन नेटवर्क से जोड़ते हैं।
मोबाइल फोन कितनी पॉवर प्रयोग/उपयोग करता है?
मोबाइल फोन एक निम्न विद्युत शक्तियुक्त डिवाइस है। जीएसएम फोन के लिए, अधिकतम ट्रांसमीटर पॉवर लगभग 0.25 वॉट और न्यूनतम लगभग 0.002 वॉट अपेक्षित है। अन्य मोबाइल फोन प्रौद्योगिकियों के लिए, अधिकतम पॉवर समान होती है परंतु न्यूनतम पॉवर, उपलब्ध पॉवर लेवल की विस्तृत रेंज के कारण, कम हो सकती है।
फोन कॉल के दौरान, अच्छी गुणवत्ता का कनेक्शन बरकरार रखने हेतु ट्रांसमीटर स्वत: पॉवर को संभाव्य न्यूनतम स्तर तक कम कर देता है। नजदीकी मोबाइल फोन के व्यवधान को न्यूनतम करने हेतु पॉवर स्वत: कम हो जाती है। इसका मतलब ईएमएफ भी न्यूनतम हो जाता है।
मोबाइल फोन न्यूनतम पॉवर कब उपयोग करता है?
अच्छी रिसेप्शन या कवरेज क्षेत्र में होने पर मोबाइल फोन यथासंभव न्यूनतम पॉवर उपयोग करते हैं। यह विशेषत: तब होता जब मोबाइल बेस स्टेशन नजदीक होता है क्योंकि फोन को नजदीकी बेस स्टेशन को पॉवर वापिस थोड़ी दूरी पर भेजनी होती है।
मोबाइल कनेक्शन को बनाए रखने के लिए मोबाइल नेटवर्क स्वत: मोबाइल फोन और बेस स्टेशन की पावर का समायोजन करता है। जब मोबाइल फोन उपयुक्त कवरेज क्षेत्र में और बेस स्टेशन के नजदीक होता है तो न्यूनतम ईएमएफ उत्पन्न करता है।
क्या मोबाइल फोन सुरक्षित हैं?
मोबाइल फोन, बेस स्टेशन और अन्य बेतार सेवाओं के, स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में वैज्ञानिक रिसर्च करते हुए 50 वर्षों से भी अधिक समय हो गया है।
इस रिसर्च के डाटा पर कई निरीक्षण ग्रुपों के विशेषज्ञों द्वारा विश्लेषण किया गया। अंतर्राष्ट्रीय गैर आयनकारी विकिरण आयोग (ICNIRP) द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों से कम एस्पोजर होने पर विशेषज्ञों को कोई ऐसा विश्वसनीय साक्ष्य नहीं मिला जिससे यह साबित हो कि इससे वयस्कों या बच्चों के स्वास्थ्य को कोई जोखिम है।
मोबाइल फोन से सुरक्षा पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह है,
‘‘मोबाइल फोन से स्वास्थ्य पर होने वाले संभाव्य जोखिम का पता करने के लिए पिछले दो दशकों में कई अध्ययन किए गए। आज तक मोबाइल के उपयोग करने से स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पाया गया है’’।
मोबाइल फोन एक्सपोजर को प्रभावी रूप से कैसे कम करें, इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन बताता है,
‘’हैंड फ्री डिवाइस का प्रयोग, जोकि फोन कॉल करते समय मोबाइल फोन को सिर और शरीर से दूर रखती है, के अलावा कॉलों की संख्या और अवधि को सीमित करके भी एक्सपोजर को घटाया जा सकता है। अच्छी ग्राह्य क्षमता क्षेत्रों में फोन प्रयोग करने से एक्सपोजर घटता है क्योंकि इससे फोन कम पावर पर ट्रांसमीट कर सकता है।
डब्ल्यूएचओ की जून 2011 की फैक्ट सीट सं. 193- विद्युत चुंबकीय क्षेत्र और जन स्वास्थ्य : मोबाइल फोन
क्या बच्चों द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग करना सुरक्षित है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुशंसित मोबाइल फोन उपयोग करने के लिए ईएमएफ सुरक्षा दिशानिर्देशों में जिसमें बच्चे भी शामिल है और विस्तृत सुरक्षा दायरा अंतर्निहित है।
बच्चों के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाह देता है,
“आईसीएनआईआरपी (ICNIRP) के दिशानिर्देश, विद्युत चुंबकीय क्षेत्रों से उत्पन्न एक्सपोजर के मानव पर पड़ने वाले प्रभावों के अधिकतम अभिग्रहण की सीमा के अंतर्गत जारी किए गए हैं, यद्यपि यह कभी कभार ही होता है, और इस सीमा में कर्मचारियों तथा आम जनता जिनमें बच्चें भी शामिल हैं, की सुरक्षा हेतु विस्तृत सुरक्षा कारक अंतर्निहित हैं। इस प्रकार आईसीएनआईआरपी (ICNIRP) द्वारा जारी दिशानिर्देशों में सीमा अति सुरक्षित है और उपलब्ध सभी वैज्ञानिक साक्ष्यों पर आधारित है”।
ईएमएफ़ एवं बच्चों पर अतिरिक्त सूचना हेतु यहां क्लिक करें
कठोर नियमों की अुनपालना यह सुनिश्चित करती है कि मार्केट में रखे गए हैंडसेट सही ढंग से चलते हैं और ईएमएफ सुरक्षा दिशानिर्देशों का इनके द्वारा अनुपालन होता है । फिर भी जो लोग आरएफ एक्सपोजर घटाना चाहते है वो हैंड फ्री डिवाइस का प्रयोग कर सकते है। इन डिवाइसों को आसानी से प्रयोग करने की सुविधा के साथ-साथ, हैंडसेट को शरीर से दूर रख सकते हैं। स्वतंत्र रूप से किये गए परीक्षण दर्शाते हैं कि इन डिवाइसों का जब प्रयोग किया जाता है तो शरीर द्वारा अवशोषित आरएफ ऊर्जा की मात्रा कम हो जाती है।